Mon, Jan 27, 2025
Whatsapp

नगर निगम, परिषद और पालिका के चुनावों का बहिष्कार करेगी इनेलो

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 14th 2020 04:40 PM
नगर निगम, परिषद और पालिका के चुनावों का बहिष्कार करेगी इनेलो

नगर निगम, परिषद और पालिका के चुनावों का बहिष्कार करेगी इनेलो

  • नगर निगम, परिषद और पालिका के चुनावों का बहिष्कार करेगी इनेलो
  • अन्नदाता पर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ चुनाव ना लड़ने का किया फैसला
  • भीषण ठंड में अब तक शहीद हुए 16 किसानों की मृत्यु बेहद दुखदायी: अभय
  • इनेलो पार्टी किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को हाईवे बंद करने का पूर्ण समर्थन करती है
चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ से एक बयान जारी करते हुए कहा कि इनेलो पार्टी नगर निगम, परिषद और पालिका के चुनावों का बहिष्कार करेगी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि इनेलो पार्टी ने यह निर्णय केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा अन्नदाता पर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ लिया है। देश और प्रदेश की भाजपा सरकार जिस तरह से किसानों की अनदेखी कर रही है, वह बेहद दुखदायी एवं निंदनीय है। [caption id="attachment_457716" align="aligncenter" width="700"]INLD Boycott Election नगर निगम, परिषद और पालिका के चुनावों का बहिष्कार करेगी इनेलो[/caption] अभय ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार ने पहले किसानों को मंडियों में नमी के नाम पर लूटा फिर अन्नदाता की फसल को एमएसपी से कम दाम पर खरीद कर लूटा। आज पूरे देश का किसान एकजुट होकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत है लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री उन्हें आतंकवादी और देशद्रोही कह कर उनका अपमान कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित DIG (जेल) लखविंदर जाखड़ ने किसानों के समर्थन में दिया इस्तीफा इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार ऐसे समय में चुनाव करवाने जा रही है जब देश के अन्नदाता को अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए 18 दिन हो गए हैं। भीषण ठंड में अब तक 16 किसान शहीद हो गए हैं लेकिन सरकार इतनी घमंडी और हठी हो गई है कि उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार के एक पदाधिकारी द्वारा दिया गया बयान कि नगर निगम क्षेत्र में जो मतदाता आते हैं वो किसान नहीं हैं। यह उनकी किसानों के प्रति नकारात्मक सोच का परिचायक है। [caption id="attachment_457718" align="aligncenter" width="700"]INLD Boycott Election नगर निगम, परिषद और पालिका के चुनावों का बहिष्कार करेगी इनेलो[/caption] इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार लगातार किसान व मजदूर विरोधी निर्णय ले रही है इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला जब सरकार ने आदेश जारी कर सभी ग्राम पंचायतों के अंतर्गत अचल सम्पति को बेचने या उपहार के रूप में देने पर स्टांप ड्यूटी पर दो प्रतिशत टैक्स बढ़ा कर लगा दिया है। यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को कांग्रेसी और देश विरोधी ताकतों ने किया हाईजैक: बीजेपी सांसद [caption id="attachment_457715" align="aligncenter" width="700"]INLD Boycott Election नगर निगम, परिषद और पालिका के चुनावों का बहिष्कार करेगी इनेलो[/caption] "किसान संगठनों द्वारा की गई घोषणा के अनुसार सोमवार को प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर अनशन एवं धरना प्रदर्शन में इनेलो के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को हाईवे बंद करने का पूर्ण समर्थन करती है और 27 दिसंबर को होने वाले चुनावों का बहिष्कार करती है।"

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK