Sun, May 4, 2025
Whatsapp

इनेलो को झटका, कई नेताओं ने एकसाथ थामा भाजपा का दामन (Video)

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 03rd 2019 11:00 AM -- Updated: July 03rd 2019 11:02 AM
इनेलो को झटका, कई नेताओं ने एकसाथ थामा भाजपा का दामन (Video)

इनेलो को झटका, कई नेताओं ने एकसाथ थामा भाजपा का दामन (Video)

चंडीगढ़। लगतारा ढह रहे इनेलो के किले को आज एक बार फिर एक बड़ा झटका लगा है। इनेलो के पंचकूला से विधानसभा प्रत्याशी रहे कुलभूषण गोयल, पात्र अध्यापक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सभी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पार्टी में शामिल करने की घोषणा की। [caption id="attachment_314432" align="aligncenter" width="700"]BJP इनेलो को झटका, कई नेताओं ने एकसाथ थामा भाजपा का दामन[/caption] सुभाष बराला ने इस दौरान पटका पहनाकर सभी नेताओं का बीजेपी में आने पर स्वागत किया और इसे पार्टी की मजबूती के लिए कारगर बताया। बराला ने कहा कि इन नेताओं के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी की विचारधारा को समझने वाले लोग जब बीजेपी में आ रहे हैं तो पार्टी भी उनका स्वागत कर रही है। यह भी पढ़ेंइस मुद्दे पर केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार में पैदा हुए मतभेद


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK