Wed, Apr 2, 2025
Whatsapp

चरम पर पहुंची इनेलो की 'महाभारत' ! दो फाड़ हुई इनेलो

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali C -- November 14th 2018 09:19 PM -- Updated: November 19th 2018 03:09 PM
चरम पर पहुंची इनेलो की  'महाभारत' ! दो फाड़ हुई इनेलो

चरम पर पहुंची इनेलो की 'महाभारत' ! दो फाड़ हुई इनेलो

चंडीगढ़, 14 नवंबर: गोहाना की रैली से शुरू हुआ बिखराव का सिलसिला सिर्फ दो महीने में इनेलो को दोफाड़ कर देगा..इसका अनुमान शायद ही किसी रहा होगा...अब ये बात साफ हो चुकी है कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का कुनबा पूरी तरह से बंट चुका है...सुलह-सफाई और पुनर्मिलन के आसार करीब-करीब खत्म हो चुके हैं.. दुष्यंत और दिग्विजय के निष्कासन के बाद अब अजय चौटाला को भी पार्टी से बाहर किए जाने का फरमान जारी हो चुका है...पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने पार्टी सुप्रीमो की इस संबंध में जारी की गई चिट्ठी का हवाला देते हुए ये ऐलान किया है...हालांकि ये चिट्ठी सार्वजनिक नहीं की गई है... अब मसला पार्टी पर नियंत्रण का है..दोनों धड़ों की इनेलो संगठन पर दावेदारी है..अजय चौटाला ने इस दिशा में पहल करते हुए जींद में 17 तारीख को पार्टी का जनरल इजलास बुलाने का ऐलान किया था, इसके मुकाबिल अभय चौटाला गुट ने भी इसी दिन चंडीगढ़ में पार्टी की बैठक बुला ली है...दोनों खेमों ने पार्टी सदस्यों को चेतावनी दी है कि दूसरे खेमे के इजलास में शामिल होने पर उन्हें अपनी सदस्यता खोनी पड़ सकती है... बहरहाल, अब ये लड़ाई लंबी चलने वाली है..मामला कोर्ट कचहरी तक भी पहुंच सकता है...इसलिए आप हमारे साथ यूं ही बने रहिए और इस दिलचस्प जद्दोजहद का लुत्फ़ भी उठाते रहिए...


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK