इनसो को भंग नहीं कर पाए चौटाला तो बनाया नया छात्र संगठन
चंडीगढ़। इनसो को भंग ना कर पाने की सूरत में अब इनेलो ने अपना नया छात्र संगठन बनाया है। छात्र संघ ISO (INLD Student Organisation) का गठन कर इनेलो ने युवाओं को अपने साथ जोड़ने की योजना बनाई है। इस संगठन का ऐलान खुद इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने किया है। उन्होंने बताया कि यह संगठन ताऊ देवीलाल की विचारधारा पर बनाया गया है।
[caption id="attachment_255801" align="aligncenter" width="700"] यह संगठन ताऊ देवीलाल की विचारधारा पर बनाया गया है: ओपी चौटाला[/caption]
गौरतलब है कि अजय चौटाला और उनके बेटों के इनेलो से अलग होने के बाद ओपी चौटाला ने इनेलो को भंग करने का ऐलान किया था। मगर वो इसे भंग नहीं कर पाए। अजय सिंह चौटाला का इसपर कहना था कि उन्होंने इस संगठन को बनाया है और इनसो एक रजिस्टर्ड संस्था है। इसे के चलते इनेलो ने अब अपने नए छात्र संगठन का गठन किया है।
यह भी पढ़ें : चुनाव के समय जेल तोड़कर बाहर आने के बयान से मुकरे ओपी चौटाला