Sat, Nov 23, 2024
Whatsapp

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अभय चौटाला ने बताया गद्दार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 16th 2021 04:49 PM
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अभय चौटाला ने बताया गद्दार

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अभय चौटाला ने बताया गद्दार

जींद। (अमरजीत खटकड़) इनेलो नेता अभय चौटाला ट्रैक्टर यात्रा के दौरान नरवाना पहुंचे जहां उन्होंने नरवाना के बदोवाला टोल प्लाजा पर बैठे किसानों के धरने को संबोधित किया। अभय चौटाला ने कहा कि ये सरकार आंदोलन को लम्बा खींचना चाहती है ताकि किसान परेशान होकर घर वापिस चले जाए। लेकिन हमें 26 जनवरी को बड़ी सख्या में अपने-अपने घर से एक सदस्य को ट्रक्टरों के साथ दिल्ली भेजने का काम करना है। [caption id="attachment_466705" align="aligncenter" width="700"]INLD Leader Abhay Chautala डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अभय चौटाला ने बताया गद्दार[/caption] यह भी पढ़ें- छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने वाले मनचले को पुलिस ने कुछ ऐसे सिखाया सबक अभय चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों की बात माननी पड़ेगी व तीनों काले कानूनों को वापस लेने होगा। यादि आम आदमी कोई गलत काम करता है तो सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करती है यदि सरकार कोई गलत काम करे तो जनता उसे सबक सीखाने का काम करती है। यदि सरकार ने समय रहते कानून वापस नहीं लिये तो ये मामला तूल पकड़ जाएगा। [caption id="attachment_466707" align="aligncenter" width="700"]INLD Leader Abhay Chautala डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अभय चौटाला ने बताया गद्दार[/caption] यह भी पढ़ें- घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी वहीं पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने किसानों की पैरवी करते हुए दुष्यन्त चौटाला को गद्दार बता दिया। अभय ने कहा कि जो परिवार से गद्दारी कर सकता है व किसानों व देश का कैसे हो सकता है। अभय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला और विधायकों पर बोलते हुए कहा कि मैं गद्दारों के बारे में बात नहीं किया करता। मेरे बाप, दादा ने डिप्टी के पदों को ठोकर मारी है। [caption id="attachment_466709" align="aligncenter" width="700"]INLD Leader Abhay Chautala डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अभय चौटाला ने बताया गद्दार[/caption] लालची लोग पदों के लिए लोगों के साथ बेइमानी करते हैं और परिवार के लोगों के साथ भी। मैं बेइमान लोगों की बात नहीं करना चाहता। जो विधायक इस्तीफे की बात करते हैं वह यदि इस्तीफा नहीं देते हैं तो वह दोबारा विधानसभा तो दूर पंचायत का मेंबर भी नहीं बन सकता। जनता किसी को भुलती नही हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK