Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

अभय चौटाला का बलराज कुंडू पर पलटवार- बोले- अपने गिरेबान में झांक कर देखें

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 08th 2021 01:13 PM
अभय चौटाला का बलराज कुंडू पर पलटवार- बोले- अपने गिरेबान में झांक कर देखें

अभय चौटाला का बलराज कुंडू पर पलटवार- बोले- अपने गिरेबान में झांक कर देखें

हिसार। हलका उकलाना के गांव खेदड़ में किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें ऐलनाबाद से पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला को सम्मानित किया गया। अभय सिंह चौटाला को पगड़ी, शाल और हल भेंट करके सम्मानित किया गया। अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद हलका उकलाना के गांव क्षेत्र में यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया। [caption id="attachment_473105" align="aligncenter" width="700"]Abhay Chautala attack on Balraj Kundu अभय चौटाला का बलराज कुंडू पर हमला- बोले- अपने गिरेबान में झांक कर देखें[/caption] अभय सिंह चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। वहीं किसानों से आह्वान किया कि यह है किसान आंदोलन और लंबा चलेगा। इसलिए मजबूती के साथ किसान आंदोलन को लड़ना है। [caption id="attachment_473104" align="aligncenter" width="700"]Abhay Chautala attack on Balraj Kundu अभय चौटाला का बलराज कुंडू पर हमला- बोले- अपने गिरेबान में झांक कर देखें[/caption] बलराज सिंह कुंडू पर बोलते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वह अभी बच्चा है और राजनीति में नया-नया आया है और निर्दलीय विधायक बलराज सिंह कुंडू को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए यही उसके लिए सही रहेगा। यह भी पढ़ें- चरखी दादरी में किसानों की महापंचायत, किसान नेताओं ने सरकार पर बोला हमला यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने मां-बाप को मार शवों को जलाया, खुद भी की खुदकुशी [caption id="attachment_473103" align="aligncenter" width="700"] अभय चौटाला का बलराज कुंडू पर हमला- बोले- अपने गिरेबान में झांक कर देखें[/caption] वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी का एजेंट है और उसने सुभाष चंद्रा को सांसद बनाने व अपने बेटे को राज्यसभा में भेजने के लिए बीजेपी के सामने समर्पण किया।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK