Mon, Jan 6, 2025
Whatsapp

अभय के इस बयान से और भड़केगा चौटाला परिवार का विवाद ?

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 06th 2019 04:17 PM -- Updated: February 06th 2019 04:19 PM
अभय के इस बयान से और भड़केगा चौटाला परिवार का विवाद ?

अभय के इस बयान से और भड़केगा चौटाला परिवार का विवाद ?

चंडीगढ़। चौटाला परिवार का आपसी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अभय चौटाला ने यह कहकर कि नवीन जिंदल के साथ मिलकर अजय चौटाला ने परिवार को धोखा दिया था, यह विवाद बढ़ा दिया है। अभय का कहना है कि अभी तक वो इसलिए चुप थे ताकि कार्यकर्ताओं का हौंसला ना टूटे। दरअसल अभय चौटाला इनेलो की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने विधायक पिरथी नंबरदार के जेजेपी में शामिल होने की खबरों पर कहा कि पिरथी पहले भी इनेलो के थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। यह भी पढ़ें : इनेलो को लगा बड़ा झटका, जेजेपी में शामिल हुए विधायक पिरथी नंबरदार


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK