Sat, May 10, 2025
Whatsapp

भव्य बिश्नोई के खिलाफ INLD ने की शिकायत, मुश्किलों में बीजेपी और कुलदीप बिश्नोई

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- October 15th 2022 05:42 PM
भव्य बिश्नोई के खिलाफ INLD ने की शिकायत, मुश्किलों में बीजेपी और कुलदीप बिश्नोई

भव्य बिश्नोई के खिलाफ INLD ने की शिकायत, मुश्किलों में बीजेपी और कुलदीप बिश्नोई

Adampur assembly by election: आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भर दिए हैं। इसी के साथ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। इनेलो ने बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई पर बड़ा आरोप लगाया है। इनेलो उम्मीदवार कुरडा राम और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि आदमपुर उप चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने ED केस को लेकर गलत जानकारी दी है। इनेलो ने इससे सबंधित शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी को भेजी है, साथ ही बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई का नामांकन खारिज करने की मांग की है। इनेलो ने आरोप लगाते हुए कहा कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए दायर किए गए नामांकन में भव्य बिश्नोई ने बताया है कि उनके खिलाफ ईडी का सिर्फ एक केस चल रहा है, जबकि उनके खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 4 फौजदारी मुकदमे चल रहे हैं। इन मामलों में उन्हें सात साल तक की सजा हो सकती है। हिसार के एडवोकेट राजेश जाखड़ ने इन केस के सीएनअर नंबर भी उपलब्ध कराए हैं। ecourt.gov.in पर इन केस को देखा जा सकता है। इन सभी केस में सात साल की सजा हो सकती है। इनेलो ने मांग की है कि गलत सूचना देकर तथ्य छिपाने के कारण भव्य बिश्नोई का नामांकन रद्द किया जाए। वहीं, निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत के आधार पर जांच की बात कही है। इसके अलावा कुलदीप बिश्नोई सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत जानकारी नहीं दी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK