Wed, Jan 1, 2025
Whatsapp

देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख लोगों की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 03rd 2020 11:07 AM
देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है। भारत में पिछले 24 घंटे में 1,069 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 64,73,545 पहुंच गई है, जिसमें 9,44,996 सक्रिय मामले, 54,27,707 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,00,842 मौतें शामिल हैं। India's COVID19 related deaths cross 1 lakh mark | Hindi News वहीं कल (2 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,78,50,403 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,32,675 सैंपल कल टेस्ट किए गए। यह भी पढ़ें: …जब हरियाणा पुलिस ने यूपी पुलिस को हिरासत में ले लिया! India's COVID19 related deaths cross 1 lakh mark | Hindi News India's COVID19 related deaths cross 1 lakh mark | Hindi Newsहर दिन बहुत अधिक संख्या में कोविड मरीजों के ठीक होने के साथ ही भारत में रोजाना उच्च स्तर का रिकवरी का ट्रेंड भी लगातार बना हुआ है। यह भी पढ़ें: गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, एक गिरफ्तार इस बीच देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल भी जोरों पर है। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही कोरोना वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी। जिससे इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK