Tue, Apr 15, 2025
Whatsapp

IND vs WI: पहले मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी भारतीय टीम, जानिए क्या है वजह

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 06th 2022 02:24 PM -- Updated: February 06th 2022 02:31 PM
IND vs WI: पहले मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी भारतीय टीम, जानिए क्या है वजह

IND vs WI: पहले मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी भारतीय टीम, जानिए क्या है वजह

लता मंगेशकर के निधन के बाद हर भारतीय दुखी है। भारतीय क्रिकेट टीम ने भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में सभी भारतीय खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। मैच शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया। विराट कोहली ने लिखा है कि लता जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ है। उनकी आवाज़ ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लाखों लोगों के दिल को छुआ है। सभी संगीत और यादों के लिए शुक्रिया, मैं अपनी ओर से श्रद्धांजलि प्रकट करता हूं। [caption id="attachment_583553" align="alignnone" width="750"] फाइल फोटो[/caption] लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज भी सम्मान के प्रतीक के रूप में दो दिनों के लिए आधा झुका रहेगा। लता जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर उनके घर पर पहुंच गया है। उनके अंतिम दर्शनों के लिए लोगों को हुजूम उमड़ा पड़ा है। लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शिवाजी पार्क में किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर उनके घर 'प्रभु कुंज' से हाजी अली जंक्शन, वर्ली नाका से सिद्धिविनायक होते हुए शिवाजी पार्क लाया जाएगा। यहीं पीएम मोदी भी उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार की तैयारियों का जायजा लिया। राजनीति, मनोरंजन और खेल जगत की तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘लता दीदी ने अपने गीतों के जरिए विभिन्न भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने दशकों से भारतीय फिल्म जगत में आए बदलावों को नजदीक से देखा। फिल्मों से परे, वह भारत के विकास के लिए हमेशा उत्साही रहीं। वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थीं।’


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK