Sat, Dec 28, 2024
Whatsapp

सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 23rd 2021 01:52 PM
सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा

सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा

अंबाला। भारतीय सेना में होने वाली सैनिक जीडी और क्लर्क की भर्ती कोरोना की वजह से रद्द कर दी गई है। इन पदों पर होने वाली भर्ती को पहले भी कई बार कोरोना का हवाला देकर स्थगित किया गया था। ऐसे में अब 23 फरवरी से इन पदों पर भर्ती शुरू होनी थी और आज तक आवेदकों के एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए तो सैंकड़ों की संख्या में युवा अंबाला छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय पहुंच गए। [caption id="attachment_477065" align="aligncenter" width="700"]Army Recruitment Canceled सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा[/caption] अंबाला में सेना द्वारा युवाओं को कोरोना का हवाला देकर भर्ती रद्द किये जाने की जानकारी दी गई। जिसके बाद सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं को अपना सपना टूटता हुआ नजर आया। उन्होंने भर्ती रद्द किये जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। युवाओं का कहना है कि पहले ही 2 साल से कोई भर्ती नहीं हुई और अब ये भर्ती होने जा रही थी तो उसे भी कोरोना का हवाला देकर रद्द कर दिया गया। [caption id="attachment_477064" align="aligncenter" width="700"]Army Recruitment Canceled सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा[/caption] युवाओं की माने तो इस भर्ती में बहुत से युवा ऐसे थे जिनके लिए सेना में भर्ती होने का यह अंतिम मौका था। ऐसे में हजारों युवाओं की उम्र निर्धारित आयु सीमा से ज्यादा हो जाएगी और वो भविष्य में भर्ती नहीं हो पाएंगे। [caption id="attachment_477063" align="aligncenter" width="700"]Army Recruitment Canceled सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा[/caption] सेना के भर्ती कार्यालय में जब युवाओं की बात नहीं बनी तो सैंकड़ों युवा इकट्ठा होकर अंबाला के उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां पहुंचकर युवाओं ने भर्ती रद्द न करने की गुहार लगाई। युवाओं की माने तो उन्होंने उपायुक्त को शिकायत सौंपकर अपनी मांग बताई है। युवाओं का कहना है कि वो बीते कई सालों से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अब सेना के इस फैसले से उनके सपने टूट जायेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK