कोरोना से पिछले 24 घंटे में 3,780 मौतें, 3,82,315 नए मामले आए सामने
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,06,65,148 हो गई है। वहीं 3,780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,26,188 हो गई है।
इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,87,229 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,69,51,731 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,04,94,188 हो गया है।
[caption id="attachment_494951" align="aligncenter" width="696"]
बिना पास या आईकार्ड के सड़कों पर घुमने वालों लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई, विज ने दिए निर्देश[/caption]
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सबको फ्री में लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका