पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,039 नए मामले, 110 की मौत
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 11,039 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के बाद देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,07,77,284 हो गई है। वहीं 110 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,54,596 हो गई है।
[caption id="attachment_471733" align="aligncenter" width="700"] पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,039 नए मामले, 110 की मौत[/caption]
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,60,057 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,04,62,631 है। भारत में कोविड के दैनिक नए मामलों में लगातार गिरावट का रुख है। 10 सितंबर 2020 को 95,735 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद ऐसे मामले मंगलवार को 8 महीने में सबसे कम होकर 8,635 रह गए थे। हालांकि बुधवार को इन मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।
[caption id="attachment_471731" align="aligncenter" width="700"]
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,039 नए मामले, 110 की मौत[/caption]
इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है। देश में कुल 41,38,918 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। हर दिन टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि देखी गई है।
यह भी पढ़ें- CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी
यह भी पढ़ें- घोर लापरवाही! बच्चों को पोलियो के बजाए पिला दिया सैनेटाइजर
[caption id="attachment_471732" align="aligncenter" width="696"]
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,039 नए मामले, 110 की मौत[/caption]
टीकाकरण के साथ-साथ टेस्टिंग भी लगातार जारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19,84,73,178 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,21,121 सैंपल कल टेस्ट किए गए।