Tue, May 6, 2025
Whatsapp

भारत ने 20 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण कर अभूतपूर्व रिकॉर्ड दर्ज किया

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 07th 2021 11:00 AM
भारत ने 20 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण कर अभूतपूर्व रिकॉर्ड दर्ज किया

भारत ने 20 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण कर अभूतपूर्व रिकॉर्ड दर्ज किया

नई दिल्ली। भारत ने कोविड-19 के कुल परीक्षणों में अभूतपूर्व रिकॉर्ड दर्ज किया है। आज कोविड-19 के परीक्षणों की कुल संख्‍या 20 करोड़ (20,13,68,378) के महत्‍वपूर्ण स्‍तर को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 6,95,789 परीक्षण किए गए। [caption id="attachment_472872" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus Update India भारत ने 20 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण कर अभूतपूर्व रिकॉर्ड दर्ज किया[/caption] परीक्षण बुनियादी ढांचा में लगातार देशव्‍यापी विस्‍तार ने कोविड के परीक्षणों की संख्‍या तेजी से बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज देश में 2,369 परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें 1,214 सरकारी तथा 1,155 निजी प्रयोगशालाएं हैं। इनसे परीक्षण क्षमता को काफी बढ़ावा मिला है। कुल संक्रमण दर घटकर वर्तमान में 5.39 प्रतिशत हो गई है। [caption id="attachment_472873" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus Update India भारत ने 20 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण कर अभूतपूर्व रिकॉर्ड दर्ज किया[/caption] दैनिक अधिक परीक्षणों के साथ-साथ रोजाना कम मामलें आने से संक्रमण दर कम हुई है। विस्‍तृत परीक्षण के लगातार उच्‍च स्‍तर के कारण राष्‍ट्रीय संक्रमण दर को कम करने में मदद मिली है। यह भी पढ़ें- कोविड 19 वैक्सीनेशन पंजीकरण की काॅल आए तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ठगी का शिकार यह भी पढ़ें- बसंत पंचमी को धूमधाम से मनाया जाएगा सर छोटू राम का जन्मदिन [caption id="attachment_472874" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus Update India भारत ने 20 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण कर अभूतपूर्व रिकॉर्ड दर्ज किया[/caption] भारत के सक्रिय मामलों की कुल संख्‍या में लगातार गिरावट का रुझान जारी है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,48,766 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,05,22,601 है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 12,059 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,08,26,363 हो गई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK