india covid update: आज कोरोना वायरस के मरीजों में हुई हल्की बढ़ोतरी, एक्टिव केस हुए कम
भारत में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। आजा जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 7,946 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के देश भर में 7,231 नए केस मिले थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कुल 4,44,36,339 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बीते 24 घंटे में 37 मरीजों की मौत हुई है। इनमें केरल में बैकलॉग से जोड़ी गईं 12 मौतें शामिल हैं। भारत में अब तक कोरोना से 5,27,911 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं, देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। भारत में इस 62,748 एक्टिव केस हैं। पिछले महीने एक्टिव केस 1 लाख को पार कर गए थे। बुधवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 64,667 थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 9,828 मरीज ठीक हुए हैं।
कुल केस की तुलना में एक्टिव केस मात्र 0.14 फीसदी हैं। कोविड रिकवरी रेट बढ़कर 98.67 फीसदी हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1,919 मामलों की गिरावट आई है। भारत में इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 2.98 फीसदी है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.57% है।
पिछले 24 घंटों में 2,66,477 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 88.61 करोड़ कोविड टेस्ट हो चुके हैं। देश में अभी तक कुल 2,12,52,83,259 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।