india covid update: आज फिर कम हुए कोरोना केस, 24 घंटे में 31 लोगों की मौत
india covid update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के भीतर भारत में कोरोना संक्रमण के 6,093 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही 31 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन भारत में कोरोना के 6,395 कोरोना केस दर्ज किए गए थे।
आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक भारत में कुल 4,44,84,729 कोरोना केस मिल चुके हैं। 24 घंटे की अवधि में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या में 706 मामलों की कमी दर्ज की गई है। भारत में इस समय एक्टिव केस घटकर 49,636 रह गए हैं। ये कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है।
भारत में अब तक 5,28,121 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं भारत में रिकवरी रेट लगभग 98.70 प्रतिशत पर पहुंच गया है। अब तक भारत में 4,39,06,972 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 88,87,10,787 कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है। 3,16,504 सैंपल की जांच गुरुवार को की गई00 है। देश में अब तक 2,14,55,91,100 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 28 लाख 09 हजार 189 वैक्सीन डोज दी गई है।