india covid update: देशभर में आए मात्र 5910 केस, 16 मरीजों की हुई मौत
भारत में कोरोना के मरीजों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,910 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज कम मरीज देखने को मिले हैं। रविवार को 6,809 कोरोना मरीज मिले थे। शनिवार को 7,219 मरीज देखने को मिले थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 4,44,62,445 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस समय 53,974 एक्टिव मरीज रह गए हैं। एक्टिव केस कुल मरीजों का 0.12 प्रतिशत है। पिछले महीने एक्टिव मरीजों की संख्या डेढ़ के पार पहुंच गई थी।
भारत में रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत हो गयी है। इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,140 की गिरावट दर्ज की गयी है। भारत में इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 2.60 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.15 प्रतिशत रहा। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,38,80,464 हो गई है।
कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत अह तक भारत में वैक्सीन की 213.52 करोड़ डोज लोगों को लग चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।