india covid update: भारत में आज फिर कम हुए कोरोना वायरस के केस, 4.21 फीसदी पहुंची संक्रमण दर
india covid update: भारत में लंबे समय से कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। आज कोरोना के नए मामलों में कल के मुकाबले गिरावट आई है। बीते 24 घंटे के दौरान 13,272 नए मामले दर्ज किए गए और 39 लोगों की मौत हुई है। पिछले कल 15,754 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 13,900 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 4,36,99,435 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इस समय 1,01,166 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.23% हैं। भारत की रिकवरी रेट 98.58% है।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है। ये 4.21 प्रतिशत तक आ पहुंचा है, जबकि रिकवरी रेट वर्तमान में 98.58 प्रतिशत बनी हुई है। भारत में इस समय मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
भारत में साप्ताहिक संक्रमण दर वर्तमान में 3.87 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं, आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में 3,15,231 कोरोना सैंपल जांचे गए। भारत ने अब तक 88.21 करोड़ (88,21,88,283) कोरोना सैंपल जांचे हैं।
वहीं, भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 209.40 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी चुकी हैं। 13.30 करोड़ प्रीकॉशन डोज डोज दी जा चुकी हैं। बीते दिन 13,15,536 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई हैं।