india covid update: भारत में एक लाख से कम हुए एक्टिव केस, 98.59 हुआ रिकवरी रेट
भारत में लंबे समय से कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। आज कोरोना के नए मामलों में कल के मुकाबले गिरावट आई है। बीते 24 घंटे के दौरान 11,539 नए मरीज सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई। पिछले कल 13,272 मिले थे, जबकि 39 लोगों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 12,783 लोग कोरोना से स्वास्थ्य हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस एक लाख से कम हो गए हैं। भारत में इस समय 99 हजार 879 कोरोना केस हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1287 की गिरावट दर्ज की गई है। सक्रिय मामले, कुल संक्रमण का 0,23 प्रतिशत हैं।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,43,39,429 हो गया है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 4,37,12,218 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5,27,289 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
भारत में इस समय साप्ताहिक संक्रमण दर 3.88 प्रतिशत है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.75 प्रतिशत है। कोविड-19 रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
भारत में अब तक दो अरब 9 करोड़ 67 लाख 6 हजार 895 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इसके साथ ही आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 88,24 करोड़ कोविड टेस्ट हो चुके हैं।