india covid update: कल के मुकाबले आज नए मामलों में 12.3 फीसदी का उछाल, 45 लोगों की मौत
भारत में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल आया है। पिछले कल के मुकाबले आज कोरोना के नए मामलों में 12.3 फीसदी का उछाल आया है। भारत में 24 घंटे के भीतर 20,557 मामले दर्ज हुए हैं। इसी के साथ ही 45 लोगों की जान चली गई है।
भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर बढ़कर 43,959,321 हो गई है। इसी के साथ भारत में 5,26,212 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के 146,322 मरीज सक्रिय हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 19,216 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. अब तक 43,286,787 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
धीरे-धीरे भारत में एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या क्योंकि कम रही, ऐसे में सरकार ने भी ज्यादा चिंता नहीं की। लेकिन अब मामलों में एक बार फिर बड़ा उछाल हुआ है, मामले सीधे हजार पार चले गए हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी किसी भी मरीज में ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है।
दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश बाकी राज्यों के मुकाबले कोविड-19 के हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। दोनों राज्यों में पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के मामले में सबसे अधिक साप्ताहिक उछाल देखा गया है। 19 जुलाई और 26 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताहों के बीच पंजाब में औसत दैनिक मामलों में 254 से 631 तक यानी 2.48 गुना की वृद्धि देखी गई जबकि हिमाचल में कोरोना केस 384 से 1.57 गुना बढ़कर 603 हो गए।
वहीं, पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 40,69,241 हुआ है, अब तक कुल वैक्सीनेशन 2,03,21,82,347 हो चुका है। 7.3 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जा चुकी है।