4 बजे तक 50 फीसद से ज्यादा मतदान, जानिए किस जिले में कितने प्रतिशत पड़े वोट
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए लोग सुबह 7 बजे से ही वोट डाल रहे हैं। मतदान फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। 4 बजे तक हरियाणा में करीब 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। इस चार्ट से जानिए किस जिले में कितना प्रतिशत वोटिंग हुई है। बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में 1168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जिनका फैसला कुल एक करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाता करेंगे। इसमें 1 लाख 7 हजार 955 सर्विस वोटर शामिल हैं। इनमें 98 लाख 78 हजार 42 पुरुष मतदाता, 85 लाख 12 हजार 231 महिला मतदाता और 252 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने दी जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में मतदान सामान्य रूप से चल रहा है। जिला स्तर पर शांतिपूर्ण तरीके से भारी तादाद में मतदान हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा में नई पहल की गई है। करनाल जिले में मूक-बधिर मतदाताओं को वोट डालने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मतदान से पहले उन्हें वोट डालने की एक क्लिपिंग दिखाई जा रही है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कई स्थानों पर ईवीएम में खराबी की भी शिकायतें मिली है। करीबन 15 पोलिंग बूथ पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिली है। सूचना मिलते ही समस्या को दूर करने के लिए कर्मचारी भेजे गए थे। नूह और डबवाली में कुछ झड़पें भी हुई थी। जिनको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कर दिया। यह भी पढ़ें : वोट डालने के बाद तंवर का दावा- JJP की बनेगी सरकार, BJP होगी सत्ता से बाहर पत्रकारों द्वारा असंध विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार के सम्बंध में वायरल हुई वीडियो से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाने पर अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका सीधा प्रसारण कंट्रोल रूम में देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर ‘कम्यूनीकेशन-एप’ बनाया गया है, जिसके माध्यम से चंडीगढ़ मुख्यालय से प्रदेश के किसी भी निर्वाचन अधिकारी से सीधी बात कर सकते हैं तथा जानकारी सांझा कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : दुष्यंत चौटाला पर हमला, आरोप- फर्जी पोलिंग का विरोध करते वक्त फेंका गया गिलास यह भी पढ़ें : सुबह सवेरे ही वोट डालने पहुंच गए सियासतदान, अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा यह भी पढ़ें : असंध से भाजपा प्रत्याशी की चुनाव आयोग से शिकायत, आयोग ने उठाया ये कदम ---PTC NEWS---