रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, दर्ज किए जा रहे बयान
नई दिल्ली। प्रियंका गांधी के पति और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के घर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। रॉबर्ट वाड्रा से आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। अब से कुछ देर पहले विभाग की टीम वाड्रा के घर पहुंची है और पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। रॉबर्ट वाड्रा से बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ हो रही है और आयकर विभाग की टीम रॉबर्ट वाड्रा के बयान दर्ज कर रही है।
[caption id="attachment_463222" align="aligncenter" width="700"] रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, दर्ज किए जा रहे बयान[/caption]
दरअसल रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ बेनामी संपति का एक मामला चल रहा है जिसमें लॉकडाउन के दौरान रॉबर्ट वाड्रा को समन किया गया था। लेकिन समन के बावजूद भी रॉबर्ट वाड्रा कोविड गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए आयकर विभाग के दफ्तर नहीं पहुंचे थे। ऐसे में अब विभाग की टीम खुद उनके घर पहुंची है और उनके बयान लिए जा रहे हैं। करीब 3 से 4 अधिकारियों की टीम कुछ ही देर पहले उनके घर पहुंची और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला
यह भी पढ़ें- केंद्र के साथ कल होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान