मन की बात में बोले पीएम मोदी, कहा: केदारनाथ यात्रा में फैलाई जा रही गंदगी से श्रद्धालु आहत
पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के सामने अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में इन दिनों उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा का भी जिक्र करते हुए कहा कि केदारनाथ में हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रह हैं।
इस यात्रा के अच्छे अनुभव भी लोग शेयर कर रहे हैं, लेकिन मैंने ये देखा कि श्रद्धालु केदारनाथ में फैलाई जा रही गंदगी से बहुत आहत हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इसे जाहिर किया है। पीएम ने कहा कि हम पवित्र यात्रा में जाएं और गंदगी का ढेर हो, ये अच्छी बात नहीं है, लेकिन कुछ लोग केदारनाथ में दर्शन के साथ साथ सफाई अभियान में भी लगे हैं। इसके साथ ही कई संस्थाएं भी वहां काम कर रही हैं। हमारे यहां जैसे तीर्थ यात्रा का महत्व है, वैसे ही तीर्थ सेवा का भी महत्व बताया गया है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में देश ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो हम सभी को प्ररेणा देती है। आप लोग क्रिकेट के मैदान पर Team India के किसी batsman की century सुन कर खुश होते होंगे, लेकिन भारत ने एक और मैदान में century लगाई है और वो बहुत विशेष है। 5 मई को देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के आंकड़े तक पहुंच चुकी है। एक यूनिकॉर्न यानी कम से कम साढ़े 7 हजार करोड़ का स्टार्टअप होता है। इन यूनिकॉर्न्स का कुल वैल्युएशन 25 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। ये बात हर भारतीय के लिए गर्व करने की बात है।
पीएम ने कहा कि आपको यह जानकर भी हैरानी होगी, कि, हमारे कुल Unicorn में से 44 पिछले साल बने थे| इतना ही नहीं इस साल के 3-4 महीने में ही 14 और नए Unicorn बन गए। इसका मतलब यह हुआ कि global pandemic के इस दौर में भी हमारे स्टार्ट अप wealth और value क्रिएट करते रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि, इंडियन यूनिकॉर्न्स का एनुअल ग्रोथ रेट यूएसए, यूके और अन्य कई देशों से भी ज्यादा है। जानकारों का ये भी कहना है कि आने वाले समय में इसमें तेजी देखने को मिलेगी। हमारे यूनिकॉर्न्स भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से हैं। स्टार्टअप की दुनिया न्यू इंडिया की स्प्रिट को बढ़ा रही है।