हिसार में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर
हिसार/संदीप सैनी: पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चला दिया। गुरुवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नशा तस्करी के दो आरोपियों के घरों को बुल्डोजर से तोड़ा गया। यह दोनों आवास स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए थे।
हिसार पुलिस ने जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की जमीन को खाली कराया। नशा तस्करी के आरोपी काली और कुलदीप ने स्वास्थ्य विभाग की जमीन में अवैध मकान बनाए हुए थे। दो दिन पहले पुलिस की ओर से इन मकान मालिकों को नोटिस जारी कर खाली करने के आदेश दिए गए थे।
गुरुवार को डीएसपी कप्तान सिंह, डीएसपी अभिमन्यु के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल आंबेडकर कालोनी में पहुंचा। जेसीबी की मदद से निर्माणों को गिराने का काम शुरू किया गया। तहसीलदार एचके गुप्ता बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। हिसार रेंज में 54 नशा तस्करी के आरोपियों की कुंडली तैयार करने के आदेश आईजी राकेश कुमार आर्य ने दिए हुए हैं। इन लोगों की अवैध संपति की पहचान की जा रही है। जिन पर कार्रवाई करने की तैयारी है।