Mon, May 5, 2025
Whatsapp

अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा: मूलचंद शर्मा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 17th 2019 11:40 AM
अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा: मूलचंद शर्मा

अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा: मूलचंद शर्मा

चंडीगढ़। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। इसकी जांच के लिए आला अधिकारियों की टीम का गठन करने तथा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं। शर्मा सोनीपत में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने एजेंडा में शामिल अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया। साथ ही उन्होंने एजेंडा से अलग आई शिकायतों के समाधान के लिए भी संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। [caption id="attachment_370222" align="aligncenter" width="700"]Illegal Mining अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा: मूलचंद शर्मा (File Photo)[/caption] सोनीपत की ईदगाह कालोनी के उस्मान ने ड्रेन नंबर-8 की मिट्टी को अवैध रूप से उठवाकर बेचने तथा अवैध खनन की शिकायत की, जिस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। हसनपुर के ग्रामीणों ने जीटी रोड स्थित ढ़ाबा संचालकों के बारे में बताया कि वे अपने ढाबे का पानी पंचायती भूमि में छोड़ रहे हैं, जिससे भूजल दूषित होने के साथ वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। इस शिकायत की गंभीरता से सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे स्वयं इस मामले की जांच करें। यह भी पढ़ेंमुख्यमंत्री और मंत्रियों के औचक निरीक्षण से अधिकारियों-कर्मचारियों में खौफ! इस मामले में निगमायुक्त ने कहा कि यहां एक एसटीपी का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कार्रवाई अति शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी। इस मौके पर राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली, गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी के अलावा समिति के सदस्यगण मौजूद थे। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK