हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक शख्स गिरफ्तार
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) पुलिस की क्राइम यूनिट टीम ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से उमर नाम के शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की माने तो उमर नाम का यह शख्स हथियार बनाने के साथ-साथ हथियार सप्लाई का काम भी करता आ रहा था। एसीपी क्राइम के मुताबिक आरोपी को रिमांड पर लिया गया है और रिमांड के दौरान यह हथियार इसने कहां-कहां और किसको सप्लाई किये, इसकी जानकारी हासिल की जा रही है।
[caption id="attachment_338319" align="aligncenter" width="700"] हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक शख्स गिरफ्तार[/caption]
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने राजस्थान, मेवात और गुरुग्राम के इलाकों में 700 से ज्यादा देसी किस्म के हथियार सप्लाई किए हैं। एसीपी क्राइम शमशेर सिंह की माने तो आरोपी बीते 5 सालों से अवैध हथियार बना ऐसे तमाम हथियारों को 5 हज़ार से लेकर 15 हज़ार तक में बेचता आ रहा था।
[caption id="attachment_338320" align="aligncenter" width="700"]
हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक शख्स गिरफ्तार[/caption]
आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के भरतपुर इलाके में पकड़ा है, जहां से 7 से 8 देसी हथियार और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस के एक्शन से खौफ में अपराधी, विधानसभा चुनाव से पहले जारी है बड़ी कार्रवाई
---PTC NEWS---