हरियाणा में बिजली कट लगा तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
सिरसा। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अगर हरियाणा में बिजली अधिकारी की लापरवाही के कारण बिजली कट हुआ तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली सरप्लस है और हरियाणा में बिजली की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रतिदिन 12 हजार मेगावाट बिजली उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में औषधीय पौधे मुफ्त बांटेगा वन विभाग
यह भी पढ़ें- बहादुरगढ़ के उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
वहीं बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बिजली विभाग को बिजली की समस्या होने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले दिनों बिजली की काफी समस्या देखने को मिली थी लेकिन हरियाणा में बिजली की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंजाब से बेहतर बिजली व्यवस्था है।