Wed, May 14, 2025
Whatsapp

महिला IAS अधिकारी ने शादी में कन्यादान से किया इनकार, कहा: मैं आपकी बेटी हूं...कोई दान की चीज नहीं

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 18th 2021 11:50 AM -- Updated: December 18th 2021 11:53 AM
महिला IAS अधिकारी ने शादी में कन्यादान से किया इनकार, कहा: मैं आपकी बेटी हूं...कोई दान की चीज नहीं

महिला IAS अधिकारी ने शादी में कन्यादान से किया इनकार, कहा: मैं आपकी बेटी हूं...कोई दान की चीज नहीं

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर की आईएएस अधिकारी तपस्या परिहार शादी के बंधन में बंध गई। उन्होंने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार के साथ सात फेरे लिए। तपरस्या परिहार की ये शादी चर्चा बनी हुई है। तपस्या परिहार की शादी इसलिए बेहद चर्चा में है क्योंकि उन्होंने कन्यादान कराने से इनकार कर दिया। पूरी शादी वैदिक मंत्रों के साथ और बाकी के पूरे रीति रिवाज से संपन्न हुई। बस कन्यादान जैसी रस्म को दूर कर दोनों आईएएस और आईएफएस अधिकारियों ने शादी को अनोखा बना दिया और एक मिसाल पेश कर चर्चाओं में ला दिया। [caption id="attachment_559456" align="alignnone" width="300"]IAS tapasya parihar garvit gangwar , आईएएस तपस्या परिहार, आईएफएस गर्वित गंगवार, आईएएस तपस्या परिहार और आईएएस गर्वित गंगवार[/caption] तपस्या ने अपने पिता से कहा है कि मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं। उन्होंने शादी में कन्यादान की रस्म नहीं कराई। गुरुवार को जोवा गांव में इस शादी का रिसेप्शन हुआ है। इसमें दोनों पक्षों के रिश्तेदार और परिचित शामिल हुए। नरसिंहपुर जिले में पैदा हुई तपस्या परिहार ने सारे बंधनों को तोड़ते हुए अपनी शादी में कन्यादान की रस्म को नहीं होने दिया, जिसकी वजह से यह शादी चर्चा में है। [caption id="attachment_559457" align="alignnone" width="300"]आईएएस तपस्या परिहार और आईएएस गर्वित गंगवार आईएएस तपस्या परिहार और आईएएस गर्वित गंगवार[/caption] आईएएस अधिकारी तपस्या का कहना है कि बचपन से ही उनके मन में समाज की इस विचारधारा को लेकर लगता था कि कैसे कोई मेरा कन्यादान कर सकता है, वो भी मेरी इच्छा के बगैर।इसी बात धीरे-धीरे मैंने अपने परिवार से चर्चा की और इस बात को लेकर परिवार के लोग भी मान गए। फिर वर पक्ष को भी इसके लिए राजी किया और बिना कन्यादान दिए शादी हो गई। आईएएस तपस्या परिहार का कहना है कि दो परिवार आपस में मिलकर विवाह करते हैं, तो फिर बड़ा, छोटा या ऊंचा नीचा होना ठीक नहीं। क्यों किसी का दान किया जाए और जब मैं शादी के लिए तैयार हुई तो मैंने भी परिवार के लोगों से चर्चा कर कन्यादान की रस्म को शादी से दूर रखा। वहीं तपस्या के पति IFS गर्वित भी बताते हैं कि क्यों किसी लड़की को शादी के बाद पूरी तरह बदलना होता है। चाहे मांग भरने की बात हो या कोई ऐसी परंपरा जो ये सिद्ध करें कि लड़की शादीशुदा है। ऐसी रस्में लड़के के लिए कभी लागू नहीं होती और इस तरह की मान्यताओं को हमें धीरे-धीरे दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। तपस्या के पिता भी शादी से खुश हैं। उनका मानना है कि इस तरह की रस्मों से लड़की को पिता के घर से या उसकी जायजाद से बेदखल करने की साजिश की तरह देखा जाता है। [caption id="attachment_559459" align="alignnone" width="300"] IAS tapasya parihar garvit gangwar , आईएएस तपस्या परिहार, आईएफएस गर्वित गंगवार, आईएएस तपस्या परिहार और आईएएस गर्वित गंगवार[/caption] तपस्या परिहार साल 2018 बैच की आईएएस अधिकारी है। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की थी। उनका जन्म मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोवा गांव में हुआ है। नरसिंहपुर के केंद्रीय विद्यालय से तपस्या परिहार ने स्कूली पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद पुणे स्थित इंडिया लॉ सोसाइटीज कॉलेज से उन्होंने कानून की पढ़ाई की।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK