Sat, Jan 11, 2025
Whatsapp

ड्यूटी पर तैनात एयरफोर्स के जवान ने खुद को मारी गोली

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 29th 2019 02:28 PM -- Updated: August 29th 2019 02:29 PM
ड्यूटी पर तैनात एयरफोर्स के जवान ने खुद को मारी गोली

ड्यूटी पर तैनात एयरफोर्स के जवान ने खुद को मारी गोली

सोलन। कसौली एयरफोर्स स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात एयरफोर्स के जवान ने खुद को अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। [caption id="attachment_334034" align="aligncenter" width="700"]Kasauli Air Force Station हिमाचल: ड्यूटी पर तैनात एयरफोर्स के जवान ने खुद को मारी गोली[/caption] मृतक की पहचान एयर क्राफ्टमैन(एलएसी) कृष्णेंदु चौधरी के रूप में हुई है। कृष्णेंदु चौधरी त्रिपुरा के गोमती जिले का रहने वाला था। पुलिस मृतक एयर क्राफ्टमैन के परिवार से संपर्क साध रही है और खुदकुशी के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है। यह भी पढ़ेंबेटे ने सुपारी देकर अपनी ही मां की करवा दी हत्या, शराब के नशे में खोला राज —PTC NEWS—


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK