Sat, Apr 26, 2025
Whatsapp

फेयरवेल स्पीच में बोले गुलाम नबी आजाद, भारतीय मुसलमान होने पर गर्व

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 09th 2021 01:30 PM
फेयरवेल स्पीच में बोले गुलाम नबी आजाद, भारतीय मुसलमान होने पर गर्व

फेयरवेल स्पीच में बोले गुलाम नबी आजाद, भारतीय मुसलमान होने पर गर्व

नई दिल्ली। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के कार्यकाल का अंतिम दिन है। इस दौरान सदन को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, “अगर किसी देश में मुसलमान को गर्व होना चाहिए तो वो भारत के मुसलमान को होना चाहिए, बाकी मुसलमान देश आपस में लड़-मर कर ख़त्म हो रहे हैं।” [caption id="attachment_473433" align="aligncenter" width="700"]Ghulam Nabi Azad News फेयरवेल स्पीच में बोले गुलाम नबी आजाद, भारतीय मुसलमान होने पर गर्व[/caption]

उन्होंने आगे कहा, "मैं उन खुशकिस्मत लोगों में से हूं, जो कभी पाकिस्तान नहीं गए। जब मैं पाकिस्तान में परिस्थितियों के बारे में पढ़ता हूं, तो मुझे हिंदुस्तानी मुसलमान होने पर गर्व महसूस होता है।" यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सफाई कर्मियों की ‘ना’ यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आपदा से लिया सबक, हिमाचल में ग्लेशियरों पर होगा अध्ययन [caption id="attachment_473432" align="aligncenter" width="700"]Ghulam Nabi Azad News फेयरवेल स्पीच में बोले गुलाम नबी आजाद, भारतीय मुसलमान होने पर गर्व[/caption] राज्यसभा में चार सांसदों के कार्यकाल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फेयरवेल स्पीच दी। इस दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी जी के बाद इस पद को जो संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्‍कत पड़ेगी। क्‍योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे लेकिन देश की और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे।' [caption id="attachment_473431" align="aligncenter" width="700"]Ghulam Nabi Azad News फेयरवेल स्पीच में बोले गुलाम नबी आजाद, भारतीय मुसलमान होने पर गर्व[/caption] बता दें कि गुलाम नबी आजाद, शमशेर सिंह, मीर मोहम्मद फैयाज और नादिर अहमद का आज राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो गया है। चारों सांसदों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन की शोभा बढ़ाने के लिए, आपके अनुभव, आपके ज्ञान का सदन को और देश को लाभ देने के लिए और आपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान के लिए आपके योगदान का धन्यवाद करता हूं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK