Wed, Jan 15, 2025
Whatsapp

जमीनी विवाद में ले ली जान, पति की हत्या पत्नी गंभीर रूप से घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 10th 2019 10:25 AM
जमीनी विवाद में ले ली जान, पति की हत्या पत्नी गंभीर रूप से घायल

जमीनी विवाद में ले ली जान, पति की हत्या पत्नी गंभीर रूप से घायल

रोहतक। (अंकुर सैनी) रोहतक के नजदीक गांव बहू अकबरपुर में तीन युवकों ने जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही उसकी पत्नी को भी बंदूक की गोली से घायल कर दिया। पत्नी का उपचार जारी है व हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। [caption id="attachment_358319" align="aligncenter" width="700"]Rohtak Murder जमीनी विवाद में ले ली जान, पति की हत्या पत्नी गंभीर रूप से घायल[/caption] दरसअल परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चलता आ रहा था। एक प्लॉट को लेकर दो पक्षों में सहमति नहीं बन रही थी। चर्चाओं के मुताबिक ये माना जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर वारदात को अंजना दिया गया है। परिजनों की माने तो आरोपियों ने पहले पत्नी सविता को गोली मारकर घायल किया, उसके बाद आरोपी खेत में गए जहां उन्होंने सविता के पति अमित को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। मृतक अमित का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला। घटना के बाद पत्नी सविता को रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जिसके बाद से पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। [caption id="attachment_358320" align="aligncenter" width="700"]Rohtak Murder जमीनी विवाद में ले ली जान, पति की हत्या पत्नी गंभीर रूप से घायल[/caption] आरोप गांव के एक युवक के अलावा दो अन्य युवकों पर है। पीड़ितों ने पुलिस को मामले की सूचना देकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। यह भी पढ़ेंरेडियोलॉजिस्ट समेत परिवार के 4 लोगों की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या! ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK