Mon, Nov 18, 2024
Whatsapp

केजरीवाल के 'भक्त' ने ख़त्म की भूख हड़ताल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 04th 2019 10:27 AM -- Updated: February 04th 2019 12:57 PM
केजरीवाल के 'भक्त' ने ख़त्म की भूख हड़ताल

केजरीवाल के 'भक्त' ने ख़त्म की भूख हड़ताल

भिवानी। (किशन सिंह) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 'भक्त' दयानंद गर्ग ने सांसद सुशील गुप्ता के भरोसे पर अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी। दयानंद गर्ग अरविंद केजरीवाल के अभिभावक सम्मेलन में ना पहुंचने से खफा थे और पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर थे। बता दें कि शिक्षा को लेकर कार्य करने वाले एक संगठन ने 30 जनवरी को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया था। सम्मेलन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचना था, लेकिन कार्यक्रम के दिन अचानक सीएम केजरीवाल ने आने से मना कर दिया। इस पर कार्यक्रम के संयोजक मान-सम्मान को ठेस पहुंचने की बात कहकर रोने लगे और उसी समय वहीं भूख हड़ताल पर बैठ गए। [caption id="attachment_250660" align="aligncenter" width="696"]Hunger Strike कार्यक्रम आयोजक दयानंद गर्ग ने नाराज़गी में शुरू की थी भूख हड़ताल[/caption] इसी बीच चर्चा हुई की कार्यक्रम में भीड़ कम होने के चलते दिल्ली सीएम केजरीवाल ने यहां आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया था। साथ ही कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी की जिला इकाई के मना करने पर सीएम केजरीवाल ने यहां आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। कार्यक्रम के लिए भागदौड़ व लाखों रुपये का खर्च आने, मान सम्मान को ठेस पहुंचने की बात कहकर संयोजक दयानंद गर्ग ने सीएम केजरीवाल के ना आने तक भूख हड़ताल जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा था कि वो केजरीवाल को अपना भगवान और खुद को उनका हनुमान मानते हैं। यह भी पढ़ें : चुनावों के लिए भाजपा ने कसी कमर, तय किए कार्यक्रम

Dayanand Garg
पांच दिन चले इस सियासी ड्रामे का अंत रविवार दोपहर तीन बजे बाद उस समय हुआ जब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भूख हड़ताल पर पहुंचे और दयानंद गर्ग को जूस पिलाकर भूख हड़ताल से उठाया। इस दौरान दयानंद गर्ग के सहयोगियों ने सांसद सुशील को खूब खरी खोटी सुनाई। [caption id="attachment_250659" align="alignleft" width="448"]Sushil Gupta सुशील गुप्ता ने दयानंद गर्ग को जूस पिलाकर भूख हड़ताल से उठाया।[/caption] इस दौरान सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि दयानंद गर्ग केजरीवाल के हनुमान हैं और उनके सम्मान की कोई कीमत नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल भी शिक्षा व चिकित्सा को लेकर काम कर रहे हैं और दयानंद गर्ग भी इसी काम में लगे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही भिवानी में दयानंद गर्ग की देखरेख में अभिभावक सम्मेलन होगा और केजरीवाल उस कार्यक्रम में उपस्थित होंगें। [caption id="attachment_250661" align="aligncenter" width="1375"]Dayanand Garg दयानंद गर्ग ने कहा कि सांसद के भरोसे पर उन्होंने भूख हड़ताल खत्म की है।[/caption] वहीं पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे केजरीवाल के भक्त दयानंद गर्ग ने कहा कि सांसद के भरोसे पर उन्होंने भूख हड़ताल खत्म की है। उन्होंने भगवान या केजरीवाल के आने तक भूख हड़ताल पर रहने के सवाल को टालते हुए कहा कि उनके पास भगवान आए थे और उसके तीन घंटे बाद भूख हड़ताल खत्म कर दी। गर्ग ने कहा कि केजरीवाल द्वारा समय देने के बाद भी ना पहुंचने पर उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची थी। यह भी पढ़ेंसीएम मनोहर लाल ने हुड्डा और सुरजेवाला पर ली चुटकी

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK