केजरीवाल के 'भक्त' ने ख़त्म की भूख हड़ताल
भिवानी। (किशन सिंह) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 'भक्त' दयानंद गर्ग ने सांसद सुशील गुप्ता के भरोसे पर अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी। दयानंद गर्ग अरविंद केजरीवाल के अभिभावक सम्मेलन में ना पहुंचने से खफा थे और पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर थे।
बता दें कि शिक्षा को लेकर कार्य करने वाले एक संगठन ने 30 जनवरी को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया था। सम्मेलन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचना था, लेकिन कार्यक्रम के दिन अचानक सीएम केजरीवाल ने आने से मना कर दिया। इस पर कार्यक्रम के संयोजक मान-सम्मान को ठेस पहुंचने की बात कहकर रोने लगे और उसी समय वहीं भूख हड़ताल पर बैठ गए।
[caption id="attachment_250660" align="aligncenter" width="696"] कार्यक्रम आयोजक दयानंद गर्ग ने नाराज़गी में शुरू की थी भूख हड़ताल[/caption]
इसी बीच चर्चा हुई की कार्यक्रम में भीड़ कम होने के चलते दिल्ली सीएम केजरीवाल ने यहां आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया था। साथ ही कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी की जिला इकाई के मना करने पर सीएम केजरीवाल ने यहां आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। कार्यक्रम के लिए भागदौड़ व लाखों रुपये का खर्च आने, मान सम्मान को ठेस पहुंचने की बात कहकर संयोजक दयानंद गर्ग ने सीएम केजरीवाल के ना आने तक भूख हड़ताल जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा था कि वो केजरीवाल को अपना भगवान और खुद को उनका हनुमान मानते हैं।
यह भी पढ़ें : चुनावों के लिए भाजपा ने कसी कमर, तय किए कार्यक्रम