जेल में बंद कैदी पर डाल दिया खौलता तेल, झुलसी अवस्था में ले जाया गया अस्पताल
करनाल। (डिंपल चौधरी) हरियाणा की जेलो में कैदियों की आपसी लड़ाई की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। शनिवार को एक बार फिर से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। घटना करनाल की जिला जेल से सामने आई है जहां पर बंद कैदी पर किसी दूसरे कैदी ने गर्म तेल डाल दिया जिसके बाद उसके शरीर का हिस्सा बुरी तरह से जल गया। कैदी को आनन-फानन में जेल प्रशाशन द्वारा कल्पना चावला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया गया।
[caption id="attachment_267343" align="aligncenter" width="700"] कैदी अजीत की जेल में बंद किसी दूसरे कैदी से पुरानी लड़ाई थी[/caption]
यह भी पढ़ें : निर्माणाधीन कंपनी में कार्य के दौरान छत से गिरे दो मजदूर
मिली जानकारी के अनुसार कैदी अजीत की जेल में बंद किसी दूसरे कैदी से पुरानी लड़ाई थी जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया।
[caption id="attachment_267345" align="aligncenter" width="700"]
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।[/caption]
झुलसे हुए कैदी का नाम अजीत है और वह हत्या के मामले में करनाल जेल में सजा काट रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : धमकी से परेशान महिला ने लगाया मौत को गले, डायरी में लिखे 5 लोगों के नाम