Tue, Dec 3, 2024
Whatsapp

VIDEO: हुड्डा ने जो किया, वो सबने देखा है, जल्द ही हुड्डा जेल जाने वाले हैं: अनिल विज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 05th 2019 04:15 PM
VIDEO: हुड्डा ने जो किया, वो सबने देखा है, जल्द ही हुड्डा जेल जाने वाले हैं: अनिल विज

VIDEO: हुड्डा ने जो किया, वो सबने देखा है, जल्द ही हुड्डा जेल जाने वाले हैं: अनिल विज

नई दिल्ली। भूपेंद्र सिंह हुड्डा से हुई ईडी की पूछताछ पर गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है। विज ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा विधानसभा में चिल्ला चिल्ला कर कहते थे कि मेरे खिलाफ जांच करा लो। लेकिन अब जब जांच हो रही है तो वो ऐतराज कर रहे हैं। विज ने कहा कि हुड्डा को जांच में सहयोग करना चाहिए और जांच का स्वागत करना चाहिए। विज ने कहा कि सीएम रहते हुड्डा ने जो कुछ किया, वो सबने देखा है और जल्द ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा जेल जाने वाले हैं। वहीं विज ने कहा कि हाल ही में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर मीटिंग हुई है। दोनों पार्टियों के घोषणापत्रों का अध्ययन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर फाइनेंस डिपार्टमेंट और एजी हरियाणा को रिपोर्ट सौंप भेजी गई है। विज ने कहा कि रिपोर्ट पर फैसला आने के बाद एक और बैठक की जाएगी। यह भी पढ़ेंVIDEO : गृह मंत्री विज ने फिर मारा छापा, प्रशासन में मचा हड़कंप ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK