Wed, Dec 25, 2024
Whatsapp

पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला, चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 02nd 2021 11:49 AM
पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला, चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या

पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला, चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या

पानीपत। पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। तहसील कैंप के भावना चौक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर नीरज नामक युवक की हत्या कर दी गयी। नीरज ने करीब डेढ़ महीना पहले पड़ोस की रहने वाली कोमल नामक युवती से प्रेम विवाह किया था। [caption id="attachment_462774" align="aligncenter" width="700"]Honor killing पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला, चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या[/caption] यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की बैठक में किसानों की मांगों के समर्थन में प्रस्ताव पास जानकारी के मुताबिक विवाह के बाद से ही नीरज के ससुराल वाले नाराज थे। कुछ रोज पहले नीरज के बड़े भाई पर भी उसके ससुराल वाले हमला कर चुके थे। [caption id="attachment_462773" align="aligncenter" width="700"]Honor killing पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला, चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या[/caption] यह भी पढ़ें- नए साल पर जियो का तोहफा, अब किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कर सकेंगे वाइस कॉल्स आरोप है कि बीती देर रात नीरज जब काम से लौट रहा था तो भावना चौक पर कोमल के भाइयों ने नीरज पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल नीरज को शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सको ने उसे रेफर कर दिया। परिजन नीरज को सरकारी अस्पताल लाये जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। [caption id="attachment_462771" align="aligncenter" width="700"]Honor killing पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला, चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या[/caption] पुलिस ने विवाहिता के भाइयों पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK