अब 6 दिन की पुलिस रिमांड पर रहेगी हनीप्रीत
पंचकूला की अदालत ने हनीप्रीत को 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है। करीब ढाई बजे उसे सी जे एम् की कोर्ट में पेश किया गया। हनीप्रीत के साथ सुखदीप कौर को भी अदालत में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोर्कट में हनीप्रीत जज के आगे हाथ जोड़कर खड़ी रही और कोर्ट में उसके आंसू भी निकलते रहे। करीब एक घंटा चली बहस के दौरान पुलिस ने हनीप्रीत का 14 दिन का रिमांड दिए जाने की मांग की। पुलिस का कहना था की ये मामला काफी बड़ा है और लम्बी पूछताछ की जरुरत है। ऐेसे में जयादा दिन का रिमांड चाहिए।
वहीं हनीप्रीत की तरफ से पेश हुए वकील ने इसका पुरजोर विरोध किया। उनका कहना था की हनीप्रीत के खिलाफ जो मामले दर्ज किये गए है उसमें कोई दम नहीं है। और वह पूरी तरह से बेकसूर है। लिहाजा उसे जमानत पर रिहा किया जाये।
लेकिन अदालत ने उनकी बात को न मानते हुए हनीप्रीत को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।