कोरोना को देखते हुए सार्वजनिक रूप से नहीं मनाई जाएगी होली, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। अगर पिछले 1 सप्ताह के आंकड़ों की बात करें तो लगातार अब आंकड़े बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई है और होली के त्यौहार पर सार्वजनिक रूप से कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। [caption id="attachment_484568" align="aligncenter" width="700"] कोरोना को देखते हुए सार्वजनिक रूप से नहीं मनाई जाएगी होली, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी[/caption] डीसी सोनीपत ने कहा है कि लोग अपने घरों पर रहकर ही होली मनाए ताकि वह कोरोना जैसी महामारी से बच सकें। डीसी ने बताया कि होली के दिन सभी थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी। यह भी पढ़ें- हाई-स्पीड रेल से डेढ़ घंटे में तय हो हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली का सफर: दुष्यंत चौटाला यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान [caption id="attachment_484567" align="aligncenter" width="700"] कोरोना को देखते हुए सार्वजनिक रूप से नहीं मनाई जाएगी होली, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी[/caption] वहीं डीसी सोनीपत ने बताया कि अभी तक 80 हजार वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं और किसी को कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। लगातार वैक्सीनेशन बढ़ाई जा रही है लेकिन उसी बीच अब मामले बढ़ रहे हैं जिसको लेकर सख्ती की गई है। वहीं पुलिस प्रशासन को भी मास्क ना पहनने वालों के चालान के आदेश दे दिए गए हैं। [caption id="attachment_484566" align="aligncenter" width="700"] कोरोना को देखते हुए सार्वजनिक रूप से नहीं मनाई जाएगी होली, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी[/caption] डीसी ने कहा कि होली के त्योहार पर हरियाणा सरकार के द्वारा भी गाइडलाइन जारी कर दी है। सभी से निवेदन है कि आप अपने घर पर ही होली मनाएं और एक दूसरे के संपर्क में आने से बचें।