Sun, Nov 17, 2024
Whatsapp

होली के रंग को फीका कर सकता है कोरोना, केंद्र ने राज्यों को दी जरूरी पाबंदियां लगाने की छूट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rajan Nath -- March 24th 2021 03:28 PM -- Updated: March 24th 2021 03:33 PM
होली के रंग को फीका कर सकता है कोरोना, केंद्र ने राज्यों को दी जरूरी पाबंदियां लगाने की छूट

होली के रंग को फीका कर सकता है कोरोना, केंद्र ने राज्यों को दी जरूरी पाबंदियां लगाने की छूट

Holi Restrictions Amid Rise in Coronavirus Cases in India: कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ रहा है और इस बीच त्यौहारी सीजन भी आने को है। ऐसे में देश के कई राज्यों में आंशिक लॉकडाउन कई क्षेत्रों में लगाया गया है औऱ लोगों से लगातार कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 47,262 नए मामले सामने आए हैं जो साल के रोजाना के मामलों में अब तक सबसे ज्यादा है। और पढें: संयुक्त किसान मोर्चा की आगामी रणनीति, चुनावी राज्यों में बीजेपी के विरोध में करेंगे वोट की अपील Holi Restrictions Amid Rise in Coronavirus Cases in India: कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ रहा है और इस बीच त्यौहारी सीजन भी आने को है। Coronavirus की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए अब Health Ministry India ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर स्थानीय स्तर पर पाबंदियां लगाने का निर्देश दिए है। ऐसे में एक बार फिर होली के रंग में कोरोना का भंग पड़ने के पूरे पूरे आसार नजर आ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए कई राज्यों की सरकारों ने भी Holi को लेकर भी Restrictions लगा दी हैं। और पढें: कृषि कानूनों को लेकर सुखबीर बादल बोले- ना सीएम कुछ करने को तैयार, ना देश का पीएम Holi Restrictions Amid Rise in Coronavirus Cases in India: कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ रहा है और इस बीच त्यौहारी सीजन भी आने को है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण यूपी, दिल्ली, एमपी, गुजरात समेत कई राज्यों में सरकार ने त्योहारों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। दिल्ली में सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर होली मनाने पर रोक लगा दी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के आदेश के मुताबिक़ सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी गई है। Holi Restrictions Amid Rise in Coronavirus Cases in India: कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ रहा है और इस बीच त्यौहारी सीजन भी आने को है। यूपी में हर साल धूम धाम के साथ होली मनाई जाती है लेकिन वहां भी सार्वजनिक होली को लेकर योगी सरकार सख्त है। गाइडलाइंस जारी कर यूपी सरकार ने साफ कर दिया है कि त्योहारों के दौरान खास सतर्कता बरती जाएगी और किसी भी प्रकार के जलसे के लिए पहले प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक भी लगाई गई है। -PTC News


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK