हिसार की निधि सिवाच बनी सिविल जज
हिसार। (संदीप सैणी) हिसार के सेक्टर 13 निवासी निधि सिवाच ने हरियाणा न्यायिक सेवा की परीक्षा में पांचवा रैंक हासिल किया है। सोमवार को घोषित परीक्षा परिणामों में निधि ने प्रदेश की ओवरऑल मैरिट में पांचवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने जज बनकर न केवल अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है बल्कि हिसार जिले का भी मान बढ़ाया है। धर्मपाल सिवाच व सरोज बाला की पुत्री निधि सिवाच ने इससे पहले वर्ष 2015-16 में आयोजित एडीए की परीक्षा में हरियाणा भर में पहला स्थान प्राप्त किया था। [caption id="attachment_386502" align="aligncenter" width="700"] हिसार की निधि सिवाच बनी सिविल जज[/caption] पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई कर चुकी निधि वर्तमान में राजस्व विभाग चंडीगढ़ में बतौर एडीए अपनी सेवाएं दे रहीं है। निधि के पिता धर्मपाल सिवाच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मैनेजर के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके चाचा ललित सिवाच चंडीगढ़ में आईएएस अधिकारी हैं और निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने पर निधि सिवाच ने बताया कि एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सिविल जज बनने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया था। उन्होंने कहा कि यदि लक्ष्य बनाकर पूरी तन्मयता से अध्ययन और तैयारी की जाए तो सफलता मिलना निश्चित है। यह भी पढ़ें: वैश्विक मंदी के बावजूद हिमाचल के राजस्व कर एकत्रीकरण में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि ---PTC NEWS---