Sat, Apr 12, 2025
Whatsapp

बुधवार से हरियाणा विधानसभा की शोभा बढ़ाएंगे युवा, दो दिवसीय युवा संवाद की होगी शुरुआत

इस दौरान ‘डिजिटल हरियाणा के लिए रूपरेखा पर चर्चा : 21वीं सदी में ई-गवर्नेस और ई-साक्षरता को बढ़ावा देना’ और ‘प्रगतिशील हरियाणा के लिए महिलाओं को अधिक सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श : विकास के स्तंभ के रूप में लैंगिक समानता’ विषयों पर चर्चा होगी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- April 01st 2025 06:13 PM
बुधवार से हरियाणा विधानसभा की शोभा बढ़ाएंगे युवा, दो दिवसीय युवा संवाद की होगी शुरुआत

बुधवार से हरियाणा विधानसभा की शोभा बढ़ाएंगे युवा, दो दिवसीय युवा संवाद की होगी शुरुआत

चंडीगढ़: हरियाणा विधान सभा में बुधवार से दो दिवसीय हरियाणा युवा संवाद का आयोजन किया जाएगा। राजधानी युवा संसद की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण करेंगे। इस अवसर पर विस उपाध्यक्ष डॉ.कृष्ण मिड्ढा भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के लिए 60-65 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। ये युवा प्रतिभागी हरियाणा के विकास पर अपने विचार और रचनात्मक समाधान प्रस्तुत करेंगे। 


इस दौरान ‘डिजिटल हरियाणा के लिए रूपरेखा पर चर्चा :  21वीं सदी में ई-गवर्नेस और ई-साक्षरता को बढ़ावा देना’ और ‘प्रगतिशील हरियाणा के लिए महिलाओं को अधिक सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श : विकास के स्तंभ के रूप में लैंगिक समानता’ विषयों पर चर्चा होगी। 

हरियाणा में डिजिटल अवसंरचना के विकास और विस्तार की रणनीति, सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण द्वारा प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि, ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए नवाचारी पहल, डिजिटल अंतर को कम करने और सूचना प्रौद्योगिकी तक समान पहुंच सुनिश्चित करने के उपाय, स्मार्ट शहरों और डिजिटल गांवों की अवधारणा का क्रियान्वयन विषयों पर चर्चा होगी।  

दूसरे सत्र में महिला सशक्तिकरण के लिए वर्तमान नीतियों का मूल्यांकन और सुधार हेतु सुझाव, 'शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और रोजगार में लैंगिक असमानताओं को दूर करने के लिए ठोस कार्य योजना, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु कौशल विकास एवं उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम, ’महिलाओं के विरुद्ध हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन विषयों पर चर्चा होगी।

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK