करनाल: तखाना गांव में 32 साल के युवक की आज जलने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक युवक का शव उसके बिस्तर पर जला हुआ बरामद हुआ है. मृतक दो बच्चों का पिता था. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान रोशन के रूप में हुई है और वह दिहाड़ी मजदूरी का काम किया करता था. करीब 8-9 साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं. वह अपने बुजुर्ग माता-पिता और परिवार का इकलौता सहारा बताया जा रहा है।
रोशन के बड़े भाई की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी मौत किसी बीमारी से हुई थी। बड़े भाई की जिसकी चार बेटियां थी जिनकी जिम्मेदारी भी रोशन पर ही थी जबकि रोशन के खुद के दो बच्चे हैं। घर में रोशन इकलौता कमाने वाला था ।
परिवार के एक सदस्य के मुताबिक रोशन शुक्रवार आधी रात घर आया और अपने कमरे में सो गया. सुबह जब सभी उठे और रोशन के कमरे में पहुंचे तो वह जला हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शायद वह माचिस जला रहा था और इस दौरान रजाई में आग लग गई और आग ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया, क्योंकि बिस्तर बुरी तरह जला हुआ बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
- With inputs from our correspondent