Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

तीन दिवसीय होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, रहेगा हंगामेदार !

सीएम नायब सैनी ने BAC की बैठक के बाद सत्र के बारे में विस्तार से मीडिया को जानकारी दी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 11th 2024 03:28 PM
तीन दिवसीय होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, रहेगा हंगामेदार !

तीन दिवसीय होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, रहेगा हंगामेदार !

ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 3 दिवसीय होगा।  आज यानी सोमवार (11 नवंबर) चंडीगढ़ में हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में यह फैसला लिया गया। मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया का जानकारी दी हुए बताया कि विधानसभा का यह सत्र 13, 14 और 18 नवंबर का रहने वाला है।

इस बैठक में CM सैनी के अलावा स्पीकर हरविंदर कल्याण, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा और डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा भी मौजूद रहे। सीएम सैनी ने इस दौरान विपक्ष पर भी हमला बोला। हरियाणा में अब तक विपक्ष का नेता न चुने जाने को लेकर उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनना विपक्ष का काम है। कब तक चुनेंगे, ये उनका मामला है।


वहीं, शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्षी दलों ने बड़ी योजना बनाई है। विपक्षी दल पराली जलाने पर डबल जुर्माने के केंद्र के फैसले समेत 5 बड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी को घेरने की तैयारी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस के साथ इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के विधायक भी पूरी तरह से एक्टिव है। इनेलो की ओर से 8 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा में दे दिए गए हैं।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK