Sat, Nov 9, 2024
Whatsapp

किसानों को क्या प्रताड़ित करने के लिए लाइन में खड़ा किया गया ! अभय चौटाला ने सरकार से पूछा सवाल

अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकारी संरक्षण में लोग डीएपी का बैग ब्लैक में बेच रहे हैं और मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं कि डीएपी खाद की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 08th 2024 05:13 PM
किसानों को क्या प्रताड़ित करने के लिए लाइन में खड़ा किया गया ! अभय चौटाला ने सरकार से पूछा सवाल

किसानों को क्या प्रताड़ित करने के लिए लाइन में खड़ा किया गया ! अभय चौटाला ने सरकार से पूछा सवाल

ब्यूरो: इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने किसान को प्रताड़ित करने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया है ताकि किसान अपने खेत में काम न कर सके। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी विडंबना और क्या होगी कि अन्नदाता को जहां अपनी फसल बेचने के लिए लाइन में लगना पड़ता है वहीं फसल उगाने के लिए जरूरी खाद, बीज और दवाइयां लेने के लिए भी लाइन में लगना पड़ता है।


अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकारी संरक्षण में लोग डीएपी का बैग ब्लैक में बेच रहे हैं और मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं कि डीएपी खाद की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है। जबकि सच्चाई यह है कि सरकार ने आयात में कमी करके जानबूझकर डीएपी खाद की कमी बनाई है। पिछले वर्ष के मुकाबले केंद्रीय स्टॉक में 14 लाख टन यानि 45 प्रतिशत डीएपी खाद की कमी है इसलिए किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा है।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह हमारे प्रदेश का दुर्भाग्य है कि डीएपी खाद न मिलने पर किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। बड़े दुख की बात है कि कल ही उकलाना में एक किसान ने खाद न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली। हलका बरोदा के गांव कोहला में बिना किसी मुआवजे के जबरदस्ती किसानों की जमीन पर तेल की पाइप लाइन बिछाई जा रही है उसका विरोध करने पर किसानों को लाठियों से पीटा गया।

अभय चौटाला ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं और बीजेपी सरकार जानबूझकर अंधी, गूंगी और बहरी बनी बैठी है। किसानों को खाद कम और पुलिस की लाठियां ज्यादा खानी पड़ रही हैं। प्रदेश का कोई जिला ऐसा नहीं बचा है जहां किसान बीजेपी सरकार की प्रताडऩा सहन न कर रहा हो।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK