आज से शुरू हुआ पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर पश्चिम भारत को करेगा प्रभावित, बढ़ेगी ठंड !
हिसार: नए साल की शुरुआत में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के साथ एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का अनुमान है, जिसकी शुरुआत 1 जनवरी, 2025 आज से हो रही है। यह विक्षोभ धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने ये जानकारी दी ।
डॉक्टर मदन खीचड़ के अनुसार हरियाणा राज्य में 3 जनवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है । इस दौरान उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से दिन व रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध रहने की संभावना है। 5 या 6 जनवरी को कई जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है।
- With inputs from our correspondent