Fri, Jan 3, 2025
Whatsapp

कार्यकारी हेडमास्टर की कार्यशैली से खफा ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ दिया ताला !

अध्यापक के व्यवहार से गुस्साए ग्रामीण पुलिस के सामने ही अध्यापक के साथ मारपीट पर उतारू हो गए जिसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस अध्यापक को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गई

Reported by:  Pradeep Sahu  Edited by:  Baishali -- October 29th 2024 03:13 PM
कार्यकारी हेडमास्टर की कार्यशैली से खफा ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ दिया ताला !

कार्यकारी हेडमास्टर की कार्यशैली से खफा ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ दिया ताला !

चरखी दादरी: गांव डालावास के राजकीय हाई स्कूल के कार्यकारी हेडमास्टर पर ग्रामीणों ने बच्चों को जातिसूचक शब्द कहने, पढाई नहीं करवाने और स्कूल में शराब पीने के आरोप लगाए है। अध्यापक के व्यवहार को लेकर ग्रामीणों में रोष देखने को मिला और उन्होंने सोमवार को एसएमसी प्रधान मनोज कुमार की अगुवाई में स्कूल गेट पर ताला लगाकर विद्यार्थियों सहित नारेबाजी की। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं अध्यापक के व्यवहार से गुस्साए ग्रामीण पुलिस के सामने ही अध्यापक के साथ मारपीट पर उतारू हो गए जिसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस अध्यापक को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गई।





रोष जता रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अध्यापक विद्यार्थियों को जातिसूचक शब्द कहता है और मजदूर की औलाद आदि शब्दों का इस्तेमाल कर ताने देता है। उन्होंने कहा कि वो एक बार स्कूल में आता है और उसके बाद स्कूल से निकल जाता है जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही ग्रामीणों ने अध्यापक पर स्कूल में शराब पीने के भी आरोप लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि अध्यापक का व्यवहार स्टाफ के साथ भी सही नहीं है और वह उनके साथ भी झगड़ा करता रहता है जिसके चलते स्कूल में छात्रसंख्या पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। परिजनों की मानें तो वे बार-बार अध्यापक को समझा चुके हैं लेकिन उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया जिसके चलते वे स्कूल गेट पर ताला लगाने को मजबूर हुए हैं।


ग्रामीणों ने इस दौरान अध्यापक और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और अध्यापक दलबीर सिंह की बदली की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अध्यापक की जल्दी बदली नहीं की गई तो वे दोबारा से स्कूल गेट पर ताला लगाने को मजबूर होंगे। हालांकि मौके पर मौजूद अध्यापक दलबीर सिंह भी उनका पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK