Wed, Jan 15, 2025
Whatsapp

मोहन लाल बड़ौली पर लगे संगीन आरोपों पर बोले विज- आरोप काफी गंभीर, बीजेपी हाईकमान तुरंत ले उचित संज्ञान !

विज ने कहा कि जो आरोप बड़ोली पर लगे हैं वह वास्तव में काफी गंभीर हैं, विज ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बीजेपी हाई कमान मामले में उचित संज्ञान लेगी

Reported by:  Krishan Bali  Edited by:  Baishali -- January 15th 2025 02:20 PM -- Updated: January 15th 2025 02:22 PM
मोहन लाल बड़ौली पर लगे संगीन आरोपों पर बोले विज- आरोप काफी गंभीर, बीजेपी हाईकमान तुरंत ले उचित संज्ञान !

मोहन लाल बड़ौली पर लगे संगीन आरोपों पर बोले विज- आरोप काफी गंभीर, बीजेपी हाईकमान तुरंत ले उचित संज्ञान !

अम्बाला: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली पर कसौली मे दर्ज कथित रेप के मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. विज ने कहा कि जो आरोप बड़ोली पर लगे हैँ वह वास्तव में काफी गंभीर हैँ, विज ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है की बीजेपी हाई कमान मामले में उचित संज्ञान लेगी। 


दिल्ली में विधानसभा चुनाव सर पर हैं, उससे पूर्व शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर ED द्वारा मनी लॉन्डरिंग का केस चलेगा, इस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब केस चलेगा तो सच्चाई सामने आएगी और लोगों को पता लगेगा कि इस मामले मे सच्चाई क्या है। विज ने कहा कि इस  चुनावों में केजरीवाल और उनकी पार्टी आख़िरी सांसे ले रही है, उनके मुरझाये लटके चेहरे इस तरफ साफ इशारा कर रहे हैं कि उनका काम ख़त्म है।



खनौरी बॉर्डर पर आज 101 किसान भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैँ, इसको लेकर भी विज ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार इसपर अपनी पूरी निगाह रख रही है और हमारे काबिल मुख्यमंत्री हर एक गतिविधि पर ध्यान रख रहे हैँ, जो इस मामले मे आवश्यक होगा वह जरूर करेंगे।



दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पोस्टर लगे हैं जिसमें यह डिमांड की जा रही है कि भवन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के नाम होना चाहिए जिस पर विज ने तंज कसा और कहा कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए बतौर प्रधानमंत्री काम नहीं करने दिया गया, बल्कि उनकी सारी शक्तियों, उनकी बुद्धिमता पर इन्होने अंकुश लगा कर रखा ऐसे में उनसे किसी प्रकार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK