Uttarakhand UCC Bill: उत्तराखंड में UCC बिल पारित, समान नागरिक संहिता लागू करने वाला बना देश का पहला राज्य
ब्यूरो: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया समान नागरिक संहिता बिल सदन में पारित हो गया। उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी बिल पास होने के बाद उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
The Uniform Civil Code Uttarakhand 2024 Bill, introduced by Chief Minister Pushkar Singh Dhami-led state government, passed in the House.
After passing the UCC Bill in the Assembly, Uttarakhand has become the first state in the country to implement the Uniform Civil Code. pic.twitter.com/LKx8gTLr5w
— ANI (@ANI) February 7, 2024
बीजेपी के सभी विधायकों ने ध्वनि मत से यूसीसी का विधेयक पारित किया। 80 प्रतिशत सहमति के साथ यह प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। सभी सदस्यों ने फिर सदन में जय श्रीराम के जयकारे लगाए। सदन में सीएम धामी ने कहा कि आज इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनते हुए, न केवल इस सदन को बल्कि उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक को गर्व की अनुभूति हो रही है।
LIVE: विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित होने के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए https://t.co/kqs3K8jys4 — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 7, 2024
वहीं, सीएम धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 12 फरवरी 2022 को लिया संकल्प आज पूरा हुआ है। इस विधेयक की मांग पूरे देश को थी, जिसे आज देवभूमि में पारित किया गया। लोग अलग-अलग बातें कर रहे थे लेकिन आज चर्चा के दौरान स्पष्ट हो गया कि यह कानून किसी के खिलाफ नहीं।
-