Thu, May 8, 2025
Whatsapp

ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन, हरक सिंह रावत के ठिकानों पर की छापेमारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- February 07th 2024 12:21 PM
ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन, हरक सिंह रावत के ठिकानों पर की छापेमारी

ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन, हरक सिंह रावत के ठिकानों पर की छापेमारी

ब्यूरोः ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उत्तराखंड कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ छापेमारी शुरू की। ईडी की ओर से उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ में उत्तराखंड कांग्रेस नेता के कई परिसरों में तलाशी ली गई। माना जा रहा है कि ईडी की जांच उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के भीतर कथित अवैध गतिविधियों से जुड़ी हुई है।


बता दें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 6 साल के लिए राज्य मंत्रिमंडल और भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त हो गई थी। इसके बाद, हरक सिंह रावत ने 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा बदल ली।

इससे पहले पिछले साल सुप्रीम कोर्ट की केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति ने उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत और तत्कालीन डीएफओ किशन चंद को बाघ सफारी से संबंधित निर्माण सहित विभिन्न अवैध गतिविधियों के लिए जिम्मेदार ठहराया था।   

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK