Fri, Mar 28, 2025
Whatsapp

देहरादून से अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए उड़ान संचालन शुरू, CM धामी ने किया लॉन्च

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- March 06th 2024 03:20 PM
देहरादून से अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए उड़ान संचालन शुरू, CM धामी ने किया लॉन्च

देहरादून से अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए उड़ान संचालन शुरू, CM धामी ने किया लॉन्च

ब्यूरोः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए उड़ान संचालन का उद्घाटन किया। इसको लेकर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए हवाई कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण विकास है। उन्होंने कहा कि जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से शुरू की गई उड़ानों का उद्देश्य राज्य के भीतर यात्रा को सरल बनाना और पर्यटन को बढ़ाना है।

हवाई सेवा का उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाग लिया, जिसमें दीपक जलाने और केक काटने जैसे प्रतीकात्मक कार्यक्रम शामिल थे। सीएम धामी ने अंतरराज्यीय यात्रा को सुविधाजनक और सरल बनाने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता व्यक्त की।


सीएम पुष्कर धामी ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून से श्री अयोध्या धाम, अमृतसर, पंतनगर और वाराणसी के लिए हवाई सेवाओं का फ्लैग ऑफ किया और यात्रियों को बोर्डिंग पास देकर मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों के फलस्वरुप देवभूमि उत्तराखण्ड की हवाई कनेक्टिविटी लगातार सुदृढ़ हो रही है। इन हवाई सेवाओं के शुरू होने से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी वहीं प्रदेश में पर्यटन को भी नई दिशा और गति मिलेगी। इस अवसर पर सीएम धामी ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री JM सिंधिया का हृदयतल से आभार जताया।

राज्य में पर्यटन को एक नई दिशा और गति मिलेगी: धामी

सीएम धामी ने कहा कि हम पूरे उत्तराखंड राज्य में लोगों के आवागमन को सुविधाजनक, सरल और आसान बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इन हवाई सेवाओं के शुरू होने से लोगों को परिवहन में बेहतर सुविधा का अनुभव होगा, और राज्य में पर्यटन को एक नई दिशा और गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए डबल इंजन सरकार के व्यापक प्रयासों पर प्रकाश डाला। पिछली पहलों में देहरादून-पिथौरागढ़ से हवाई कनेक्टिविटी और हलद्वानी से चंपावत, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ तक हेली सेवाएं शामिल थीं।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK