Sat, Jan 11, 2025
Whatsapp

करनाल को केंद्रीय मंत्री की 'मनोहर सौग़ात', करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सेक्टर-32 में इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया। यह स्पोर्टस कॉम्पलेक्स 44 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है, जो 2 एकड़ में बनाया गया है। इस कॉ़म्पलेक्स में एक अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक स्तर का स्वीमिंग पूल बनाया गया है

Reported by:  Namandeep Singh  Edited by:  Baishali -- January 10th 2025 04:32 PM
करनाल को केंद्रीय मंत्री की 'मनोहर सौग़ात',  करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन

करनाल को केंद्रीय मंत्री की 'मनोहर सौग़ात', करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन

करनाल: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की बड़ी सौगात दी. इस दौरान हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण समेत विधायक जगमोहन आनंद, विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा विधायक योगेंद्र राणा मौजूद रहे. सबसे पहले केंद्रीय मंत्री ने सेक्टर 9 में बने 44 करोड़ की लागत इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया. इस प्रोजेक्ट की केंद्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में जमकर तारीफ की. उन्हें कहा एक छत के नीचे लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी जो उन्होंने पहली पर यहां देखा है।


वहीं दूसरे बड़े प्रोजेक्ट की बात करे तो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर 9 में बने 1.75 करोड़ की लागत से बने क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन किया, जबकि स्मार्ट सिटी के  अंतर्गत 13 करोड़ की लागत से तैयार हुए तीसरे बड़े प्रोजेक्ट यानी महिला आश्रम का भी उद्घाटन किया. 


करनाल केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने करनाल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर को 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात दी। केंद्रीय मंत्री  मनोहर लाल करनाल के सेक्टर-32 में बनाए गए इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, सेक्टर-9 में क्रिकेट ग्राउंड और शक्ति कॉलोनी में बनाए गए महिला आश्रम का उद्घाटन किया।


केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सेक्टर-32 में इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया। यह स्पोर्टस कॉम्पलेक्स 44 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है, जो 2 एकड़ में बनाया गया है। इस कॉ़म्पलेक्स में एक अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक स्तर का स्वीमिंग पूल बनाया गया है। जिसमें 10 लेन जोकि 50 मीटर x 25 मीटर है। पूल हीटिंग, फिल्टरेशन, लाईटिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।


इस इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में वार्म अप पूल बनाया गया है, जिसका साईज 25 मीटर. x 21 मीटर है। एक बैडमिंटन हॉल बनाया गया है। इसमें 5 कोर्ट हैं। महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शॉवर रूम, प्रसाधन, गर्म पानी के लिए गीजर, लॉकर का भी अलग-अलग प्रावधान है। व्यायाम के लिए हॉल बनाया गया है। इसके साथ-साथ आफिस रूम बनाया गया है। 6 से 12 वर्ष के बच्चों की व्यायाम के लिए जिम बनाया गया है। कैफेटेरिया की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त मेडिकल रूम भी बनाया गया है। पहले तल पर दर्शकों के बैठने के लिए 384 कुर्सियों सहित उचित व्यवस्था की हुई है। 3 बडे जिम हॉल बनाए गए हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार की व्यायाम करने हेतु अलग-अगल आधुनिक मशीनों व संयत्रों का प्रावधान किया गया है। महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शॉवर व प्रसाधन का निर्माण किया गया है। दूसरे तल पर एक बडा हॉल जिसका साईज 8 मीटर x 4 मीटर व्यायाम हेतु क्रॉस फिट की सुविधा प्रदान की गई है। योगा व मेडिटेशन के लिए एक हॉल जिसका 12 मीटर x 11 मीटर है, निर्माण किया गया है। महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग से प्रसाधन का निर्माण किया गया है। इनडोर व आउटडोर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।


क्रिकेट ग्राउंड और महिला आश्रम में यह रहेंगी सुविधा

सेक्टर-9 में बनाए गए क्रिकेट ग्राउंड में पिच के साथ क्रिकेट का मैदान, हॉल, वाशरूम के साथ महिला रेस्ट रूम, वाशरूम के साथ पुरुष रेस्ट रूम, बाउंड्री वॉल व एंट्री गेट बनाए गए हैं। इस पर कुल 1.75 करोड़ रुपये की लागत आई है। वहीं शक्ति कॉलोनी में बनाए गए महिला आश्रम में ग्राउंड फ्लोर के साथ-साथ 5 मंजिला ईमारत है जबकि 2 बीएचके के 22 फ्लैट और 1 बीएचके के 66 फ्लैट हैं। सभी फ्लैट में एटैच वाशरूम व किचन का प्रवधान है, उसका उद्घाटन भी पूर्व सीएम ने आज किया है. 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK